गोरखपुर, अगस्त 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क के अतिक्रमण से जीडीए से किराए पर लेकर कियोस्क संचालित करने वाले और राहगीर दोनों परेशान हैं। पंत पार्क के बाहर ठेले-खोमचों, फूड वैन और अस्थायी दुकानों ने दोबारा डेरा जमा लिया है। अतिक्रमण के कारण लोगों के लिए पार्क के प्रवेश द्वार तक पहुंचना चुनौती बन गया है। खानपान की स्टॉल के आसपास जुटने वाली भीड़ से पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जा हो जाने से वाहन चालकों को मजबूरन सड़क की पटरी पर गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन रही है। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने कहा है कि जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा और ठेले-खोमचो...