गोपालगंज, जुलाई 16 -- कुचायकोट। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि तक सभी योग्य छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कार्य पूर्ण कर लें। तमकुहीराज के बेलही स्थित श्री राजरूप मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रबंधक रामेश्वर कुशवाहा ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नियमित एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर तथा परास्नातक फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए भी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जुलाई तय की गई है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को निर्देश दिया है कि वे विश्ववि...