गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 30 मई तक विस्तारित कर दी गई है। डीडीयू में स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हुई थी। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित थी। छात्र हित में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अब 30 मई तक तिथि विस्तारित किए जाने का निर्णय लिया है। डीडीयू में स्नातक के 19 पाठ्यक्रमों की 5214 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह परास्नातक, एलएलबी, एलएलएम, बीपीएड, एमएड, एवं डिप्लोमा कोर्सेज के 51 पाठ्यक्रमों की 4248 सीटों पर 14 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है। इन विषयों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 3 जून निर्धारित है। डीडीयू के एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि नई व...