गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया गया है। नव कार्य आवंटन के आदेश में सचिव, मुख्य अभियंता, वित्त अधिकारी, अधिशासी अभियंता सहित प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। आदेश के अनुसार, प्राधिकरण के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर, भू-अर्जन, प्रवर्तन, मास्टर प्लान, नगर नियोजन, वित्तीय स्वीकृतियां और निर्माण कार्यों सहित कई अहम कार्य अब नए अधिकारियों के तहत क्रियान्वित किए जाएंगे। प्राधिकरण सचिव पुष्प राज सिंह को 1 लाख तक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का अधिकार के साथ 25 लाख तक की राशि संयुक्त हस्ताक्षर से भुगतान, केंद्रीकृत सेवा अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश, वेतन, पेंशन, जीपीएफ की स्वीकृति, 200 वर्गमीटर तक के आ...