गोरखपुर, अगस्त 25 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क, महंत दिग्विजयनाथ पार्क, मुंशी प्रेमचंद पार्क समेत सभी पार्को से अभियान चला कर अतिक्रमण हटाएगा। अतिक्रमणकारियों के ठेले खोमचे भी जब्त किए जाएंगे। पार्को के समक्ष अतिक्रमण ने न केवल आवागमन बाधित हो रहा बल्कि गंदगी भी हो रही है। बल्कि प्राधिकरण की दुकानों का किराए पर आवंटन कराने वालों की ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है। पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क के समक्ष जीडीए की आवंटित दुकानों के अलावा 40 की संख्या में ठेले और फूडवैन हर दिख खड़ी हो रही हैं। नतीजतन पार्क में प्रवेश का द्वार भी न केवल बाधित होता है बल्कि वाहनों का आवागमन भी बाधित होता है। पार्किंग में खड़े होने वाले वाहन भी सड़क पर खड़े होते हैं। ऐसी ही स्थिति मुंशी प्रेमचंद पार्क के समक्ष सु...