गोरखपुर, जनवरी 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। निर्माणाधीन भवन को सील करना गोरखपुर विकास प्राधिकरण के दो अभियंताओं पर भारी पड़ गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर शासन ने प्राधिकरण के सहायक अभियंता विनोद कुमार और अवर अभियंता रमापति वर्मा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को भी कारण बताओं नोटिस जारी की जा रही है। शासन के निर्देश पर मामले की जांच मण्डलायुक्त प्राधिकरण उपाध्यक्ष अनिल ढींगरा को सौंपी गई है। इस कार्रवाई से प्राधिकरण में हड़कंप की स्थिति है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने पिछले साल 6 नवंबर को शाहपुर के जंगल सालिकराम में राजेश पर्वतगिरी के निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया था। सील किए गए भवन के आदेश पर सहायक अभियंता विनोद कुमार और अवर अभियंता रमापति वर्मा के हस्ताक्षर किए गए थे। भवन मालिक राजेश पर्वतगि...