अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिले में पड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर बेहतर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकता अनुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...