गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रविवार से तीन दिन टोल प्लाजा का ट्रायल होगा। सभी वाहनों को प्रवेश करते ही पर्ची दी जाएगी लेकिन न तो फास्टैग से टोल टैक्स कटेगा और न ही नगद रुपये जमा होंगे। टोल प्लाजा संचालन से पहले सभी सिस्टम का ट्रायल होगा। लिंक एक्सप्रेसवे पर नौ स्थानों पर टोल बूथ बनाकर इंटरचेंजिंग की व्यवस्था बनाई गई है। इसमें सिकरीगंज को छोड़कर अन्य आठ जगहों पर टोल बूथों पर लगे सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को जीरो बैलेंस की पर्ची दी जाएगी ताकि यह पता चल सके कि दूरी के हिसाब से वाहनों की टोल पर्ची सही कट रही है या नहीं। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि एक टोल दूसरे टोल से इंटर कनेक्ट हैं या नहीं। ट्रायल पूरी तरह से सफल होने के बाद ही टोल प्लाजा का संचालन शुरू होगा। लिंक एक्सप्रेसवे...