हिन्दुस्तान, जुलाई 31 -- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के भगवानपुर टोल प्लाजा का संचालन गुरुवार रात 12 बजे से शुरू जाएगा। इसके बाद से लिंक एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स देना होगा। लोग नगद या फास्टैग से टोल दे सकेंगे। चार पहिया वाहनों के साथ ही बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर वालों को भी टोल टैक्स देना होगा। इन लोगों को नगद टोल ही देना पड़ेगा। भगवानपुर टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप पाठक ने बताया कि टोल प्लाजा गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा।भगवानपुर प्लाजा से चौदह परास पूर्वांचल टोल प्लाजा तक - बाइक, ऑटो का सिंगल यात्रा 140 रुपये, रिटर्न यात्रा 230 रुपये, मासिक पास 2280 रुपये - कार, जीप, वैन का सिंगल यात्रा 285 रुपये, रिटर्न यात्रा 455 रुपये, मासिक पास 4560 रुपये - हल्का मिनी बस सिंगल यात्रा 440 रुपये, रिटर्न यात्रा 705 रुपये मासिक...