लखनऊ, दिसम्बर 2 -- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के बीच में आने वाले घारा पुल के किनारे एप्रोच तटबंध के क्षतिग्रस्ट भाग पर स्थाई सुरक्षात्मक काम कराए जाने की वजह से इसकी निर्माण लागत में 246.37 करोड़ रुपये की वृद्धि हो गई है। एक्सप्रेसवे के निर्माण अब 7283.28 करोड़ के स्थान पर अब 7529.65 करोड़ रुपये खर्च होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। इसके मुताबिक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पैकेज-1 के चैनेज सं0 45 980 किमी पर स्थित घाघरा पुल के एवेटमेंट ए1 साइड के एप्रोच तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग के स्थायी सुरक्षात्मक काम कराया जाना है। लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए व्यय वित्त समिति ने 246.37 लाख करोड़ के वृद्धि की संस्तुति की है। इस प्रकार उक्त बचाव कार्य को शामिल करते हुए गोरखपुर लिंक एक्स...