संतकबीरनगर, अक्टूबर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 18 अक्तूबर की आधी रात से होने वाले रुट डायवर्जन की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। हाईवे पर चार जगह बैरियर लगा कर सिर्फ बड़े वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। सीओ ट्रैफिक अभयनाथ मिश्रा और टीएसआई परमहंस ने शुक्रवार को भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। सीओ ट्रैफिक अभयनाथ मिश्रा ने बताया कि अयोध्या दीपोत्सव के मद्देनजर गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 18 अक्तूबर की रात 12 बजे से 20 अक्तूबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट डायवर्जन किया जाएगा। दुर्गा मंदिर मगहर, मेंहदावल बाईपास, डीघाबाईपास, टेमा रहमत के पास बैरियर लगा कर बड़े माल वाहकों को रोका जाएगा। दुर्गा मंदिर मगहर से वाहनों को बखिरा, नंदौर, सिद्धार्थनगर होकर लखनऊ भेजा जा...