गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जीआरपी थाना गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 180 मिली. वाली 40 'पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गईं, जिनकी कुल मात्रा 7.2 लीटर बताई गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 4,800 रुपये आंकी गई है। आरोपी को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया। दबोचे गए आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार (35) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी वार्ड संख्या 02 मेदन सिरसिया थाना कल्याणपुर, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपना खर्च चलाने के लिए उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में दोगुने दामों पर बेचता है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना गोरखपुर में आबकारी अधिनियम के तहत ...