गोरखपुर, सितम्बर 1 -- सचित्र -आरोपियों से तमंचा व कारतूस सहित लूट के तीन मोबाइल बरामद गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी ने सोमवार को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं में लिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी/लूट के तीन मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और आउटर इलाकों में यात्रियों पर डंडा मारकर मोबाइल व अन्य कीमती सामन छीन कर फरार हो जाते थे। यात्रियों को डराने व भागने में सहूलियत के लिए वे तमंचा का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सन्तराम साहनी निवासी बैकुण्ठपु...