बगहा, जून 4 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज व गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को अचानक रद्द हो गई। इस ट्रेन के रद्द होने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जंक्शन तक आने वाली 55096 पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को अचानक रद्द हो गई। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पूर्व से कोई सूचना नहीं थी। गोरखपुर से 55096 पैसेंजर ट्रेन के नहीं आने के कारण नरकटियागंज से बढ़नी जंक्शन तक जाने वाली 55039 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ। नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचे दिनेश सिंह,रामकुमार महतो,सिकंदर मियां आदि यात्रियों ने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन पर पहुंचने के बाद पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिली। गोरखपुर कैंट से आने वाली पैसेंजर ट्रेन के रद्द ...