जमुई, सितम्बर 9 -- झाझा, निज संवाददाता गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग के क्रम में प्री-एनआई एवं एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी त्यौहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचलन संभव होगा। निम्न ट्रेनें दी हुई तिथियों को रद्द रहेंगी: 1.गाड़ी सं.15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस - 23.09.25 को 2.गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस - 25.09.25 को 03. गाड़ी सं. 15027 सम्भलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 25.09.25 से 29.09.25 तक 04.गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-सम्भलपुर मौर्य एक्सप्रेस - 23.09.25 से 27.09.25 तक 05. गाड़ी सं. 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्...