मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर जंक्शन यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर जारी 22 दिनों का मेगा ब्लॉक शनिवार को खत्म हो गया। गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन की कमीशनिंग को लेकर यह अब तक सबसे बड़ा ब्लॉक था। रविवार से गोरखपुर रूट पर रद्द सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली आदि ट्रेनें भी अब नियमित रूट से परिचालित होंगी। वहीं, गोरखपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली पूर्वांचलय एक्सप्रेस भी बहाल हो जाएगी। इससे रेल यात्रियों को सफर में आ रही दिक्कत खत्म हो जाएंगी। साथ ही ट्रेनों का परिचालन समय से हो सकेगा। रेलवे ने कुल 121 ट्रेनों को रद्द किया था। 12 अप्रैल से तीन मई के बीच गोरखपुर जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग व गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन को लेकर एनआई वर्क हुआ। ...