गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की जून 2025 की परीक्षाएं प्रदेश के 169 केंद्रों पर शनिवार से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए गोरखपुर रीजन में 26 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर समय सारणी अपलोड की गई है। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि परीक्षाएं 25 जून तक संचालित की जाएंगी। प्रमाण पत्र और डिप्लोमा की परीक्षाएं 31 मई से 24 जून तक, स्नातक की परीक्षाएं 31 मई से 25 जून तक और परास्नातक की परीक्षाएं छह से 25 जून तक दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। इन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्...