गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। महानगर के सभी 80 वार्डों के मोहल्लों की गलियों में जल्द ही डिजाइनर खंभों पर एलईडी लाइटें जगमगाएंगी। नगर निगम ने इस योजना के तहत डेकोरेटेड, ऑक्टोगोनल और एसटी पोल लगाने का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन मांगे गए हैं। महानगर के तमाम हिस्सों में बिजली निगम की अंडरग्राउंड केबलिंग के बाद कई स्थानों पर नए खंभों की जरूरत सामने आई है, जिसे अब सजावटी खंभों से पूरा किया जाएगा। नगर निगम ने 7, 8, 9 और 10 मीटर ऊंचाई वाले ऑक्टोगोनल पोल, 7 और 9 मीटर वाले डेकोरेटेड पोल और 9 मीटर ऊंचाई वाले एसटी पोल लगाने की योजना बना चुका है। जहां अधिक रोशनी की आवश्यकता होगी, वहां मिनी मास्ट लाइटिंग सिस्टम लगाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा, महानगर के विभिन्न मोहल्लों में मुख्य मार्गों...