वाराणसी, फरवरी 21 -- गोरखपुर/वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गंगा और वरुणा में गिरने वाले नालों की सफाई अब गोरखपुर मॉडल के आधार पर करने की तैयारी है। इसके लिए वाराणसी नगर निगम की टीम ने गोरखपुर में राप्ती नदी में गिरने वाले नालों में सफाई व्यवस्था को परखा। मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने गुरुवार को गोरखपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान के साथ राप्ती नदी में गिरने वाले तकियाघाट नाले में फाइटोरेमिडिएशन तकनीक से शोधन की प्रक्रिया समझी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राप्ती में गिरने वाले नालों की सफाई की तकनीक को समझने के लिए वाराणसी नगर निगम की टीम गोरखपुर गई हुई है। मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने गुरुवार को तीन किलोमीटर लंबे तकियाघाट नाले के जल की गुणवत्ता जांच के लिए लैब रिपोर्ट भी देखी। इसके पूर्व बुधवार को मुख्य अभियंता ने नैनो बबल ...