बरेली, जनवरी 30 -- पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय ने इज्जतनगर रेल मंडल की पीलीभीत-टनकपुर समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। कुछ का संचालन समय कम किया गया है तो कुछ का बढ़ाया गया है। वहीं गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर ट्रेन का रूट विस्तार पीलीभीत तक कर दिया है। रेलवे के मुताबिक 55324 टनकपुर-पीलीभीत ट्रेन टनकपुर से 12 बजे के स्थान पर 10:10 बजे प्रस्थान करेगी। पीलीभीत 11:55 बजे पहुंचेगी। 55320 पीलीभीत-बरेली सिटी ट्रेन पीलीभीत 13:55 बजे के स्थान पर 13:15 बजे रवाना होगी। 55360 मैलानी-पीलीभीत ट्रेन मैलानी से सुबह 10:45 बजे की जगह 10:30 बजे चलेगी, पीलीभीत 13:10 बजे पहुंचेगी। 55362 मैलानी-पीलीभीत ट्रेन मैलानी से शाम को 17:50 बजे के स्थान पर 18:05 बजे प्रस्थान करेगी। पीलीभीत रात 20:50 बजे आएगी। 55085 पीलीभीत-डालीगंज ट्रेन का मैलान...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.