गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव आवास के पास स्थित तकरीबन 02.50 एकड़ जमीन पर साइंस म्यूजिम का निर्माण करेगा। स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी से लैस इस अनूठे प्रोजेक्ट के तहत जियो, स्पेस और एक्वेटिक साइंस म्यूजियम बनाया जाएगा। राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना 2025-25 की कार्य योजना में शामिल करते हुए इसे शासन में प्रस्तावित किया गया है। सीएण्डडीएस की यूनिट 19 को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्थानिक अभियंता रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि आर्किटेक्ट से थ्री डिजाइन और डीपीआर बनवाकर जल्द ही नगर निगम को सौंप दिया जाएगा। निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि डीपीआर मिलने के बाद शासन में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। जियो साइंस म्यूज़ियम जियो साइंस म्यूज़ियम ...