संवाददाता, मार्च 1 -- गोरखपुर में घोष कंपनी चौराहे पर स्थित तीन मंजिला अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण को खुद मस्जिद कमेटी के लोगों ने तुड़वाना शुरू कर दिया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को 15 दिन में खुद ही ध्‍वस्‍त करा लेने का आदेश जारी किया था। यह चेतावनी भी दी थी कि यदि स्वयं ध्‍वस्‍तीकरण नहीं किया गया तो प्राधिकरण ऐसा करके इसका खर्च भी वसूल करेगा। प्रशासन के अल्‍टीमेटम को देखते हुए मस्जिद कमेटी ने शनिवार को खुद अवैध निर्माण तुड़वाना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर मस्जिद के पक्षकार ने मंडलायुक्‍त की कोर्ट में अपील भी की थी जिस पर तीन मार्च को सुनवाई होनी है। बता दें कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने नगर निगम की 47 डिस्‍मिल जमीन के एक कोने पर पिछले साल बनकर तैयार हुई तीन मंजिला जमीन को अवैध बताया था। जीडीए का दावा है कि बिन...