गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की ओर से मंगलवार को जिले के 199 स्कूलों में आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। शहर से लेकर गांव तक के जाने-माने स्कूलों की पहली से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। दो घंटे तक चली इस परीक्षा में सवालों को हल करने में विद्यार्थियों ने जमकर दिमागी कसरत की। ओलंपियाड में शामिल होने वाले विद्यार्थी परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। सिकरीगंज, भटहट, सहजनवा, कैम्पियरगंज, गोला बाजार, बांसगांव, पीपीगंज और चौरीचौरा सहित अन्य ब्लॉकों के स्कूलों में स्कूल प्रबंधन ने पूरी सख्ती के साथ परीक्षा कराने में अहम भूमिका निभाई। ओलंपियाड में 10वीं कक्षा तक पांच विषयों से प्रश्न पूछे गए। इनमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, लॉजिकल री...