बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- जिला सेवायोजन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले में रोजगार महाकुम्भ-2025 का आयोजन 14-15 अक्टूबर को मदन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में अपना पंजीकरण कर सकते हैं। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि महाकुम्भ-2025 में यूएई और ओमान सहित अन्य देशों में 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। युवाओं को मुफ्त आवास-भोजन के साथ Rs.24,000 से Rs.1.20 लाख तक का वेतन पैकेज मिलेगा। आयोजन का उद्देश्य राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने जिले के युवाओं से तत्काल पंजीकरण की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...