बस्ती, जुलाई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। गोरखपुर में रोडवेज चालक से मारपीट को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर ने मामले को संज्ञान लिया है। एआरएम आयुष भटनागर ने गोरखपुर में चालक से मारपीट को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर को शिकायती-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। टीम जांच रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रंबधक को सौंपेगी, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है बस्ती डिपो के चालक अब्दुल रहीम 18 जुलाई को यात्रियों को लेकर गोरखपुर गए थे। वहां से लौटते वक्त गोरखपुर बस स्टेशन से बस्ती के लिए यात्रियों को बैठाने लगे। इसी बीच वहां मौजूद गोरखपुर डिपो की कुछ अनुबंधित बस चालक व मालिकों ने उन्हे यात्रियों को बैठाने से रोका और मारपीट करने लगे। घटना के विरोध में चालकों और परिचालकों ने बस्ती डिपो रोडवेज परिसर में कर्...