संवाददाता, अगस्त 2 -- यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार ऐक्शन मोड में है। इसी क्रम में शुक्रवार देर रात गोरखपुर में पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गीडा क्षेत्र में हुई। गीडा के जैतपुर देईपार मार्ग पर शुक्रवार रात पुलिस और अपाची सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों दबोच लिया। घायल बदमाशों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास लूट की आपाची बाइक, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोप है कि गुरुवार रात यही बदमाश गीडा क्षेत्र में ढाबा चलाने वाली एक महिला से सोने की चेन और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर जीरो प्वॉइंट के पास देवरिया जिले के निवासी अशोक तिवारी गीडा ढाबा चलाते थे। कुछ वर्ष पहले अशोक का निधन होने पर प...