गोरखपुर, मई 31 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। चारों युवक एक ही बाइक से जा रहे थे। तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि चौथे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार ग्राम सभा के गरथौली, करवनिया टोला निवासी राहुल की शादी तय हो गई है। इसी खुशी में गांव के सुनील कुमार पुत्र राधे, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार पुत्रगण हरिश्चंद्र को एक अपाची मोटरसाइकिल से दुकान पर नाश्ता कराने गया था। वहां से फोरलेन की तरफ से अपने घर आ रहे थे। अभी वह फोरलेन के सामने सिधुआपार आने के लिए हाइवे पर चढ़ रहे थे कि गोरखपुर की तरफ से आ रहे ग्रैंड विटारा कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार चारों युवक घायल हो गये। उन्हें सीएचसी लाया ...