वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 17 -- Murder in Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर के बेलघाट क्षेत्र में आधी रात के बाद (एक से दो बजे के बीच) एक युवक की हत्‍या से हड़कंप मच गया। बदमाश युवक को गोली मारने के बाद गांव के बाहर फेंक गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायल युवक को लेकर आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल पर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से युवक के घर और आसपास के घरों में मातम पसर गया। युवक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह पुत्र शंभू सिंह रविवार की रात गोरखपुर के सिंघड़िया में एक शादी समारोह में गया था। वहीं गांव के ही कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। शादी समारोह में हुआ विवाद वापस घर लौटते समय भी खत्‍म नहीं हुआ। वहां सोपाई गांव के पास चौराहे पर विवाद इतना...