गोरखपुर, अप्रैल 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता लिंक एक्सप्रेस के दोनों तरफ विकसित हो रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जल्द ही चीनी मिल और एथेनॉल प्लांट स्थापित होगा। सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने चीनी मिल, एथेनाल और डिस्टलरी प्लांट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान चर्चा की। चर्चा में सरैया डिस्टिलरी को दोबारा चालू करने की संभावना पर बात नहीं बनने पर नए डिस्टिलरी प्लांट को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनी। ग्रुप को चीनी मिल के साथ एथेनाल प्लांट लगाने के लिए 20 एकड़ जमीन की जरूरत है। प्रबंधन धुरियापार में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से एथेनॉल प्लांट लगाने को तैयार दिख रहा है। ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष हुए गीडा दिवस के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सैरया डिस्टिलरी को दोबारा चालू करने को लेकर चर्चा की थी। प्रबंधन का 150 क...