गोरखपुर, जनवरी 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सीवरेज एवं जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 12.56 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की गई है। निर्माण विभाग ने विस्तृत परियोजना तैयार कर राज्य सेक्टर कार्यक्रम मद से वित्तीय स्वीकृति की मांग की है। प्रस्तावित परियोजनाओं में बेतियाहाता, माधव नगर, देवी प्रसाद नगर, गोपलापुर, खोराबार, गुलरिहा और विकासनगर वार्ड के काम शामिल हैं। परियोजनाओं के तहत महानगर के सात वार्डों में 7065 मीटर लम्बाई में आरसीसी नाली, सीसी सड़क और जल निकासी से जुड़े कार्य कराए जाएंगे। वार्ड संख्या 26 दक्षिणी बेतियाहाता में बेतियाहाता चौराहा से हनुमान मंदिर होते हुए मुंशी प्रेमचंद पार्क रोड तक, हॉट मिक्स प्लांट रोड के किनारे 1104 मीटर लम्बाई में 03.99 करोड़ रुपये से सा...