नई दिल्ली, अगस्त 8 -- गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के आठवीं में पढ़ने वाले नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर रॉड से पीटने और थूक चटवाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शर्मनाक घटना को अंजाम देने के साथ ही इसका वीडियो भी खुद बनाया और वायरल किया है। छात्र की मां ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। घटना जुलाई के आखिरी सप्ताह की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्य़क्ष चंद्रशेखर आजाद ने घटना गोरखपुर में होने के कारण वीडियो को पोस्ट कर सीएम योगी पर हमला बोला है। छात्र के सफाईकर्मी का पुत्र होने के नाते सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया और धरने पर बैठ गए। खुटवा की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि 26 जुलाई को उसका 14 वर्...