गोरखपुर, जनवरी 21 -- कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया मॉडल शॉप के पास मंगलवार की देर शाम कहासुनी के बाद एक युवती ने नर्सिंगहोम कर्मी के साथी को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को पहले नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसे शहर के एक निजी अस्पताल और बाद में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद साथियों के साथ भागने का प्रयास कर रही युवती को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। युवती के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घायल युवक की पहचान खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी बाईपास निवासी अमिताभ निषाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हरपुरबुदहट थाना क्षेत्र की रहने वाली अंशिका कैंट इलाके के सिंघड़िया में किर...