गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- सोनबरसा/चौरीचौरा (गोरखपुर), हिटी। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित फोरलेन फ्लाईओवर पर रविवार की दोपहर एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। एम्बुलेंस में मौजूद मरीज, उसके परिजन और चालक ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक युवक घायल हो गया। घटना रविवार अपराह्न करीब 2:30 बजे की है। बनारस के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के सबया गांव निवासी अमित कुमार अपनी बीमार मां नीलम चौबे (58) को एम्बुलेंस से लेकर घर लौट रहे थे। साथ में उनका भाई सुमित भी था। रास्ते में सोनबरसा बाजार फोरलेन फ्लाईओवर पर अचानक एम्बुलेंस के इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ...