लखनऊ, जून 28 -- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना है। उन्होंने शनिवार को प्रेस काफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जहां जमीन दिखती है। भाजपा उस पर कब्जा करने में जुट जाती है। यहां तक की गोरखपुर में नेता पतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को रोका गया। इस सरकार में जमीनी लूट तंत्र है। सपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मे मेट्रो बनाने का एलान किया था। वह अब तक नही बनी। अगर गोरखपुर के लोगों ने अपने मुंह खोल दिया तो वहां विरासत गलियारा नहीं बल्कि हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा। सरकार डर दिखा कर जबरन सहमति पत्र लिया जा रहा है। बाजार रेट पर मुआवाजा दिया जाए। जब उन्होंने अपनी जमीन का अधिकतम मुआवजा लिया गया। भाजपा मे जमीन लूट तंत्र सक्रिय है। कुछ भाजपा नेता इसी में मलाई काट र...