कार्यालय संवाददाता, जनवरी 5 -- दिसंबर में बढ़ी ठंड ने गोरखपुर के रामगढ़ झील और चिड़ियाघर के वेटलैंड इलाके में विदेशी पक्षियों की चहचहाहट बढ़ा दी है। हिमालयन पक्षियों को भी गोरक्षनगरी की आबोहवा रास आ रही है। एशिया महाद्वीप के पक्षियों का दीदार दोनों इलाकों में हो रहा है। इनमें ज्यादातर लेसर विसलिंग डक और ब्लैक विंग स्टील्ट शामिल हैं। हालांकि, साइबेरियन सहित अमेरिकन पक्षी चिड़ियाघर के वेटलैंड में अभी नहीं आए हैं। चिड़ियाघर के वेटलैंड में इन पक्षियों ने अपना ठिकाना बनाया है। इनकी संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि वेटलैंड में विदेशी पक्षियों के साथ ही स्थानीय प्रवासी पक्षी भी आते हैं। दिसंबर की शुरुआत में इस बार ठंड ज्यादा पड़ी है, तो पक्षियों के आने का सिलसिला शुरू ...