गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर। गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर गगहा थाना क्षेत्र के गोबरहिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह खड़े ट्रेलर से दूसरा ट्रेलर टकरा गया, जिससे चालक की मौत हो गई। उसकी पहचान विनोद यादव निवासी महुलिया जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है। वह गोरखपुर की तरफ ट्रेलर लेकर जा रहा था। एक ट्रेलर दुर्घटना के बाद रविवार से ही खड़ा था। इसकी पानी के टैंकर से टक्कर हुई थी और उसमें भी चालक की जान चली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...