गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। गोरखपुर में वन विभाग की बाउंड्री गिरने से एक दीवान की मौत हो गई। ड्यूटी जाते वक्त वन विभाग की बाउंड्री भर भराकर उसके ऊपर गिर पड़ी थी। मेडिकल कालेज लाया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है दीवान एडीएम (एफआर) के गनर के रूप में तैनात थे। मृतक के बेटे आकाश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वन विभाग की जर्जर बाउंड्री मरम्मत नहीं होने से वह गिर गई,जिससे पिता की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक,मूलतः बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के पिकौरा निवासी विक्रम प्रसाद यादव (45 वर्ष) पुत्र हीरालाल यादव 1998 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती हुए थे। वर्तमान में दीवान पद पर गोरखपुर रिजर्व पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी पर जाते वक्त कार्मल स्कूल तिर...