गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से तारामंडल पावर हाउस देवरिया बाईपास रोड गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी फ्लुरोट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है। इस दौरान विद्युत मीटर रीडर के 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इन पदों के लिए 18 से 35 वर्ष के हाईस्कूल से स्नातक (टेक्निकल या नॉन-टेक्निकल) तक के पुरुष अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकते हैं। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को वेतन एवं अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। रोजगार मेले में शामिल होने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...