वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 23 -- कमिश्नर अनिल ढींगरा के नेतृत्व में गुरुवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में बोर्ड ने उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024 को अंगीकार कर लिया है। ऐसे में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी फैक्ट्रियों के स्थापना का रास्ता भी साफ हो गया है। वहीं, गोला में धौरहरा और सदर में तालनवर गांव में जमीन क्रय की दरों पर भी सहमति बनी। आयुक्त सभागार में हुई बैठक में प्रदेश सरकार की रक्षा संबंधी उद्योगों को लेकर बनी नीति के अंगीकार होने के बाद गोरखपुर में रक्षा और एयरोस्पेस से जुड़े उद्योग के स्थापित होने की संभावना बढ़ गई है। बैठक में गीडा की विभिन्न योजनाओं में जमीन व फ्लैटों के रेट पर चर्चा हुई। रेट टाटा व रिलायंस जैसी कंपनियों को जमीन देने के लिए ध...