मऊ, अक्टूबर 9 -- मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया है कि युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान कराने की दिशा में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 14 एवं 15 अक्तूबर को दो दिवसीय रोजगार महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात तथा ओमान में सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, फोरमैन वेल्डिंग, हैवी ट्रक ड्राइवर, बाइक राइडर, वॉल पेंटर, कंकिट कटिंग ऑपरेटर, वेल्डर, प्लंबर, एसी टेक्नीशियन, पाइप फिटर तथा जिप्सम कारपेंटर आदि पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, पासपोर्ट (जिसकी वैधता 3 वर्ष) होना चाहिए। अभ्यर्थी (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कराते हुए तथा जो पूर्व से ...