गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के तारामंडल इलाके में नौका विहार के पास बौद्ध संग्रहालय के सामने बने वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर स्टेशन गोलघर को सुबह 5:16 बजे मिली, जिसके बाद एफएसओ गोलघर की टीम चार फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंची। सीएफओ गोरखपुर संतोष कुमार राय ने बताया कि तीन मंजिला भवन में आग तेजी से फैल गई थी। भवन के भूतल पर दुकानें, प्रथम तल पर रेस्टोरेंट, दूसरे तल पर कमरे और तीसरे तल पर बैंक्वेट हॉल था। आग की शुरुआत पहली मंजिल स्थित रेस्टोरेंट से हुई और देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। राहत-बचाव के दौरान प्रथम तल के वाशरूम में 'पुरुषोत्तम'...