शिवम सिंह, दिसम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का फैसला लिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र जारी कर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। नई व्यवस्था के तहत सामान्य सुरक्षा के अतिरिक्त एक विशेष टीम हर जिले में गठित की जाएगी, जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों और आवागमन के दौरान तैनात रहेगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार, मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए हर जिले में दस सदस्यीय विशेष टीम बनाई जाएगी। टीम में एक सीओ, एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर समेत दस पुलिसकर्मी शामिल होंगे। यह टीम पूरी तरह से मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर केंद्रित रहेगी और किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम होगी। साथ ही हर जिले...