गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददता गोरखपुर के मानीराम में एक युवक और युवती ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की अर्धनग्न हाल में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरवीयर था तो युवती के भी कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पास में पड़ी स्कूटी से उनकी पहचान विश्वनाथ और नीतू के रूप में हुई। चिलुआताल पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। चिलुआताल इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों कैम्पियरगंज इलाके के रहने वाले हैं। युवक विश्वनाथ कैंम्पियरगं के बजहा गांव का है तो वहीं युवती नीतू कैम्पियरगंज के कुंजलगढ़ की रहने वाली है। उनके पास सल्फास की डिब्बी पड़ी थी। आशंका है कि दोनों स्कूटी से आए और एक साथ सल्फास खाकर जान दे दी। दोनों का शव कुछ दूरी पर मिला है वहीं स्...