गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आवास विकास कॉलोनी, गिरधरगंज में एक व्यक्ति पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शनिवार की देर रात पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम वघाड टोला सेमरहिया निवासी गंगा सिंह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आवास विकास कॉलोनी, गिरधरगंज में रहते हैं। अरविंद सिंह और उनके बेटे ने गंगा सिंह के घर पर पहुंचकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में गंगा सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आईं।पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने थाना एम्स में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआ...