नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- यूपी के गोरखपुर में गीडा थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में युवक की मौत के बाद मंगलवार को बवाल हो गया। परिजनों ने ग्रामीणों संग नौसड़ चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब चार घंटे बाद जाम को आश्वासन पर खत्म कराया गया लेकिन शाम में भीड़ एक बार फिर उग्र हो गई। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नौसड़ चौकी का घेराव कर लिया। इसी दौरान आई पुलिस वैन को घेरकर ईंट-पत्थर चलाए गए। पुलिस अंदर ही बैठी रही। बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर सकी। पथराव में एक महिला सिपाही का सिर फट गया। गीडा, खजनी, बेलीपार, तिवारीपुर सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया जा सका। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं, प्रदर्शन व बवाल की वजह से गोरखपुर-लखनऊ व गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर यातायात ठप हो गया था। किसी तरह से आवाग...