गोरखपुर, अक्टूबर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गीडा थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में युवक की मौत के बाद मंगलवार को बवाल हो गया। लखनऊ में मौत के बाद शव लेकर आ रहे परिजनों ने ग्रामीणों संग नौसड़ चौराहे पर मंगलवार सुबह में जाम लगा दिया। करीब चार घंटे बाद जाम को आश्वासन पर खत्म कराया गया तो शाम में भीड़ एक बार फिर उग्र हो गई। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नौसड़ चौकी का घेराव कर लिया। इसी दौरान आई पुलिस वैन पर पथराव शुरू कर दिया, इसमें एक महिला सिपाही का सिर फट गया। गीडा, खजनी, बेलीपार, तिवारीपुर सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया जा सका। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं, प्रदर्शन व बवाल की वजह से गोरखपुर-लखनऊ व गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर यातायात ठप हो गया था। किसी तरह से आवागमन शुरू कराया गया। दरअसल...