गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित ओरियन मॉल में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। तीसरी मंजिल के ओपन फूड कोर्ट में बैठे परिवार का आठ साल का बच्चा अचानक रेलिंग के पास से ग्राउंड फ्लोर पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन तत्काल पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक देख उसे दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। खोराबार क्षेत्र के दिव्यनगर निवासी अनिकेत पांडेय, बृद्ध रेवेन्यू होटल में फाइनेंस मैनेजर हैं। मंगलवार रात उनकी पत्नी साक्षी आठ वर्षीय बेटे आद्वीक, तीन वर्षीय बेटी अदिति और दोनों बहनों स्मिता मिश्रा और जया मिश्रा के साथ मॉल में घूमने आई थीं। लगभग 9 बजे सभी तीसरी मंजिल के ओपन फूड कोर्ट में बैठे थे। इसी दौरान आद्वीक टेबल पर चढ़ गया और कुछ ही पलों में उसका संतुलन बिगड़ गया। वह ...