गोरखपुर, अक्टूबर 17 -- गोरखपुर में आयोजित लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को बवाल हो गया। मैच के बाद दोनों टीमों में मारपीट हो गई। आरोप है कि जीत का जश्न मना रही एक टीम की लड़कियों पर हारने वाली टीम की लड़कियों ने कुछ लड़कों के साथ हमला कर दिया। घटना में चार छात्राएं घायल हुई हैं। दो के हाथ फ्रैक्चर होने की आशंका है। हालांकि छात्राओं की तरफ से अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है। कॉलेज प्रशासन तो इस तरह की किसी घटना से ही इंकार कर रहा है। गीडा इलाके में एक टेक्निकल कालेज में आयोजित जोनल स्पोर्ट्स 2025 प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल शुक्रवार की शाम चार बजे खेला गया। जिसमें एक कालेज की टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत मिली और टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगीं। आरोप है कि हारने के बाद दूसरे कालेज की छात्राओं न...