हापुड़, मई 4 -- गोरखपुर रेलवे स्टेशन और गोरखपुर कैंटके बीच तीसरी लाइन के काम के चलते मेगा ब्लॉक खत्म हो गया है। जिस कारण बदले मार्ग से चल रही सत्याग्रह एक्सप्रेस सोमवार से अपने निर्धारित मार्ग से चलने लगेगी। वहीं ट्रेनों के बिगड़े संचालन में भी सुधार की उम्मीद है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। गोरखपुर के 22 अप्रैल से रेलवे लाइन पर कार्य के चलते मेगा ब्लॉक चल रहा है। ऐसे में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को पहले से निरस्त कर दिया गया था, लेकिन बाद में इस ट्रेन का संचालन बदले मार्ग से शुरु कर दिया गया। जिसके बाद से ट्रेन प्रतिदिन देरी से चल रही थी। इस कारण इस ट्रेन से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेलवे लाइन पर चल रहा कार्य पूरा होने के बाद ब्लॉक खत्म हो गया है। जिसके बाद स...