गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर । वरिष्ठ संवाददाता गोरखनाथ क्षेत्र के मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। वे पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित थे। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान थानेदार का सिर फट गया उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी के नेता की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद दोपहर करीब 1:00 बजे इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन और आम आदमी पार्टी के सैकड़ो नेताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मरीज के परिजनों , आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। बताया जाता है कि पुलिस मामला शांत करने के लिए लोगों को समझती रही। ग्रामीण नहीं माने तो शव को कब्जे ...